
धमतरी | ग्राम बोडरा(संबलपुर) में कबीर सत्संग समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य कबीर सत्संग समारोह में माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने अपनी उपस्थिति दी,इस कार्यक्रम में परम पूज्य संत निष्ठा साहेब जी बाराबांकी (उ.प्र.) साध्वी ज्योति साहेब जी सुठालिया जिला – राजगढ़ (म.प्र.), संत मधुरेन्द साहेब जी सूरत (गुजरात), ईश्वर साहेब जी, फलोदी जिला- जोधपुर (राज.) एवं आसपास के संत एवं साध्वी एवं उनकी संत मंडली का आगमन संत कबीर के वचनों के प्रचार एवं व्याख्यान के लिए हुआ है। निष्ठा साहेब के प्रवचन के प्रथम सत्र के बाद आयोजन समिति द्वारा आनंद पवार को सभी संतो से परिचित करवाया गया,जहाँ आनंद पवार ने संतो का माल्यर्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,आयोजन समिति के सदस्यों ने उन्हें कार्यक्रम के विषय मे अपने विचार प्रगट करने का अनुरोध किया,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मंच इतना भव्य और अलौकिक है कि मुझ जैसे सांसारिक विषयभोग में विरक्ति रखने वाले एक सामान्य व्यक्ति के लिए यहाँ कुछ कह पाना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है।
मैंने संत कबीर को जितना जाना है उससे मुझे ये समझ आया है कि वे दुनिया को अपनी एक नज़र से देखते थे,जिसमें आडम्बर और कुरीतियों को परे रखकर सारी सबको एक स्वरूप में देखा करते थे,उनका कहना था कि यदि कोई व्यक्ति समाज में कोई सुधार लाना चाहता है तो उसे शुरुआत खुद से करनी चाहिए,उनके प्रत्येक वचन को आप जितनी बार सुनते है आपको उसमें कुछ नएपन के साथ और अधिक उदारता देखने मिलती है।इस कार्यक्रम में आयोजक हँसराज साहू जी,फलेश साहू सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व उपसर्पंच हरिशचंद साहू, अशोक गुप्ता जी कार्यपालन अभियंता मंडी बोर्ड, श्याम साहू,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, कांग्रेस आई टी सेल अध्यक्ष तुषार जैस,थानसिंग सहित आयोजन समिति,ग्राम विकास समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।