
आदतन अवैध शराब बिक्री करने वाले अजय बिहारी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी से कुल 9 लीटर 900 एमएल बल्क लीटर अवैध शराब,बिक्री रकम 12550/- जुमला कीमती 18,350/- रूपये किया गया बरामद
धमतरी | पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर.साहू के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी टीम व थाना कुरुद को कुरुद थाना के नारी क्षेत्र देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि किरण ढाबे में अवैध रूप बिक्री करने हेतु रखा गया है की सूचना पर नाम आरोपी अजय सिंह पिता स्व० साधुसिंह उम्र 37 वर्ष साकिन दामिनी कालोनी मेडम चौक वार्ड क्रं० 03 गोबरा नयापारा थाना गोबरा जिला रायपुर हाल किरण ढावा ग्राम नारी थाना कुरूद जिला धमतरी द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी हेतु मौके पर ही 40 पौवा देशी मसाला शराब 180 ML की शीशी मे भरी हुई सीलबद कीमती 4400/- रूपये, 10 पौवा देशी प्लेन शराब 180 ML की शीशी में भरी हुई सीलबद कीमती 800/- रूपये, 05 पौवा सीजी फाईन प्रीमियम व्हिस्की अंगेजी शराब 180 ML की शीशी में भरी हुई सीलबंद कीमती 600/- रुपये, बिक्री रकम 12,550/- रूपये, कुल जुमला शराब 9 लीटर 900 एमएल बल्क लीटर कुल जुमला 18350/- रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कुरुद जिला धमतरी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

नाम आरोपी – अजय सिंह उर्फ अजय बिहारी, पिता स्व० साधुसिंह उम्र 37 वर्ष साकिन दामिनी कालोनी मेडम चौक वार्ड क्रं0 03 गोबरा नयापारा थाना गोबरा जिला रायपुर हाल किरण ढावा ग्राम नारी थाना कुरूद जिला धमतरी।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे,सउनि. सुरेश नंद थाना कुरूद,सायबर से प्रआर. देवेन्द्र राजपूत,लोकेश नेताम थाना कुरुद,सायबर से आर.वीरेंद्र सोनकर, झमेल सिंह,आनंद कटकवार,युवराज ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।





