
धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी के गौठान सेवा कार्य में सहयोग हेतु जैन समाज के पदाधिकारीगण आज महापौर श्री रामू रोहरा से मुलाकात किए। इस दौरान जैन समाज ने गौठान में मवेशियों की देखभाल, चारा-भूसा उपलब्ध कराने तथा आवश्यक सहयोग देने की बात कही। महापौर श्री रोहरा ने जैन समाज के इस सामाजिक दायित्वपूर्ण कदम की सराहना करते हुए कहा कि गौठान सेवा में समाज का यह योगदान निश्चित ही प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि गौठान न केवल पशुओं की सुरक्षा का केंद्र है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाने का माध्यम है। समाज का सहयोग मिलने से इस अभियान को और मजबूती मिलेगी। महापौर ने जैन समाज के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की जनसहभागिता ही शहर को और स्वच्छ, सुंदर व संस्कारित बनाएगी। उन्होंने सभी समाजों से अपील की कि वे भी इस अभियान में शामिल होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।