
धमतरी । जिला स्वीप कार्यक्रम प्रभारी जिला सी ई ओ के आदेशानुसार शनिवार को भोथली ग्राम में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के एन एस एस स्वयंसेवकों स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने प्राचार्य संयोगिनी रामटेके, कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, मंजूषा साहू के निर्देशन में गीत गाते हुए नारा लगाते हुए भोथली ग्राम के प्रत्येक गलियों का भ्रमण किया गया “अब की बार— शत-प्रतिशत मतदान”,” मतदान केंद्र जाऊंगा– उज्जवल भविष्य लाऊंगा”,” आन बान और शान से सरकार बने मतदान से “,”बनो देश के भाग्य विधाता— अब जागो प्यारे मतदाता”, आदि नारा व गीत गाते हुए ग्राम के मतदाता भाइयों और बहनों को वोट देने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया तथा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु जागरूक किया गया।
इस भव्य मतदाता जन जागरूकता रैली में विद्यालय के शिक्षक गण व छात्र रामखेलावन ,भावेश ,मेनू राम, खिलेंद्र ज्ञानीक श्रीकांत ,हामिद, लाकेश टिकेंद्र वर्षा भावना दुलेश्वरी tamin सुनीता लोमिन पायल आदि उपस्थित थे ।