गरियाबंद जिले में युवक को कुचलने के बाद दंतैल हाथी मगरलोड क्षेत्र में पहुंचा ,मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट

476

मगरलोड| गरियाबंद जिले में युवक को कुचलने के बाद एक दंतैल हाथी मगरलोड ब्लाक पहुंच  गया है|अभी हाथी मोहेरा -निरई की पहाड़ी जंगल में विचरण कर रहा है| वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी हाथी की गतिविधियों  पर नजर रखे हुए है | इधर हाथी पहुंचने की खबर से  ब्लाक के गांवों में दहशत है| लोगों की नींद उड़ गई है | ज्ञात हो कि एक दंतैल हाथी गरियाबंद जिले को पारकर शनिवार की शाम को धमतरी जिले के  मगरलोड ब्लाक में प्रवेश किया है। हाथी उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहंदी के ग्राम मोहेरा-निरई के जंगल पहाड़ी में विचरण कर रहा है । ये वही हाथी है जो बीते दिनों गरियाबंद जिले के एक युवक को कुचलकर मार डाला। हाथी अभी भी  गुस्से में है। वन विभाग लगातार हाथी पर नजर बनाए हुए है । वन विभाग ने आसपास के गांव में मुनादी कराई है कि कोई भी व्यक्ति अकेला जंगल  की तरफ न जाये।  हाथी आक्रामक होकर कभी भी हमला कर सकते है | इस संबंध में रेंजर आरएन पांडे ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 5 बजे एक हाथी मगरलोड ब्लाक में प्रवेश किया है। रात में जलकुंभी में रहने के बाद रविवार को मोहेरा निराई के जंगल में था। शाम को सूचना मिली कि वह राजाडेरा की ओर है । हाथी गुस्से में है | जानकारी मिली है कि हाथी ने पांडुका क्षेत्र के एक गांव में युवक को कुचल दिया है। हाथी के प्रवेश की सूचना पुलिस, राजस्व विभाग को दे दी गई है ।वन विभाग की टीम मुस्तैद है । लोगों को अलर्ट कर दिया गया है ।