
धमतरी | छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री और कका जैसे नामों से मशहूर हो चुके है,लगातार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित होती दिखाई दे रही है, धमतरी के ग्राम खरेंगा और सेमरा डी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया,इसके उत्साह को देखकर लग रहा है कि सरकार की यह योजना भी प्रदेश की जनता का दिल जीतने में सफ़ल हो रही है,इस आयोजन में गाँव के हर वर्ग के लोग सम्मिलत हुए,प्रतियोगिता में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जहाँ उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,यूका विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर एवं ज्ञानेश्वर चौहान ने अपनी उपस्थिति दी, आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अथितियों ने समस्त खिलाड़ियों को आयोजन कि बधाई दी,युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की यह सोच जिसे छतीसगढिया ओलंपिक का नाम दिया गया है|
इससे हमारे राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच तैयार किया जा रहा है,यह योजना खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगी जिससे प्रत्येक वर्ग एवं स्तर में छुपी प्रतिभाओ को निखरने और आगे आने का मौका मिलेगा,उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब को आयोजन की बधाई दी एवं समस्त खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखते हुए खेलने और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।इस दौरान खरेंगा सरपँच श्रीमती अमृता सिंग,कमलेश साहू उपसरपंच,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश साहू,डिगेश्वरी निषाद पंचायत सचिव , अर्जुन साहू पोस्ट मास्टर , केजई बाई निषाद , नीलम निषाद , सुषमा बाई चक्रधारी, फूलेश्वरी बाई , चंद्रिका बाई भारती ,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डिसेन्द्र कुमार , शैलेन्द्र साहू , भूपेंद्र कुमार भारती ,दीपक यादव , बुधेश्वर साहु ,गोविंद साहू , तरुण साहू , ओमेश्वर साहू , ज्ञानिकराम , पुनु यादव ,प्रितम साहू ,रामचंद्र दीवान सरपँच सेमरा डी , सोहन साहू ,रति राम साहू , कमल साहू , घनाराम साहू , सम्पत साहू , श्यामा कौशिक , देवकी बाई नेताम , श्यामलाल साहू , जितेंद्र नेताम , राजीव युवा मितान के अध्यक्ष तोषण सेन , वंदना साहू , योगेश्वरी साहू , बबिता नेताम , विनीता साहू , वंदना कँवर , साधना साहू , देवानंद साहू , सतीश ध्रुव , कामता साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।