खेल मंत्री के बल्ले से बाउंड्री पार होते ही खिलाड़ियों औऱ दर्शकों में अदम्य उत्साह

140

जिले को गौरांवित करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी बहनों को भी खेल मंत्री के हाथों जर्सी भेंट कर आनंद पवार ने सम्मान करवाया

धमतरी | आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा धमतरी के मिशन मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री उमेश पटेल का आगमन मुख्य अतिथि के रूप में हुआ,आनंद पवार फैंस की ओर से उनका भव्य स्वागत किया कर क्रिकेट पिच तक ले जाया गया,जहाँ उन्होंने रुद्री और पोस्ट ऑफिस वार्ड के बीच हुए क्वाटर फाइनल मैच का टॉस करवाया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,इसके बाद आनंद पवार फैंस के युवा उन्हें मंच तक ले गए जहाँ सभी आयोजक गणों ने मिलकर उनका स्वागत किया,प्रतियोगिता के संयोजक आनंद पवार ने पुष्प हार पहना कर उनका स्वागत किया,मंच पर उनसे मिलने युवाओ का हुजूर उमड़ पड़ा,आयोजन समिति के आग्रह पर उन्होंने प्रतियोगिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस शानदार आयोजन के लिए आनंद पवार और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए ऐसा आयोजन किया जो पूर्णतः निर्विवाद और पारदर्शी है,सबसे अच्छी बात यह है|

कि इस आयोजन में ग्रामीण टीमों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है,जिस तरह हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से जो छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को पुर्नजीवित किया और राज्य कोने कोने में छुपी प्रतिभाओ को अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया और राज्य स्तर पर भव्य आयोजन किया वह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है,ठीक उसी तरह की झलक मुझे भाई आनंद पवार जी के इस आयोजन में देखने मिल रही है।वर्तमान में मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के खेल विभाग द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है, विभिन्न जिलों में 22 खेल अकादमी का निर्माण किया जा रहा है,प्रत्येक जिले में किसी न किसी अकादमी का मुख्यालय होगा, जिसमें से एक धमतरी में भी होगा,जो छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा,मुझे ऐसा महसूस होता है।आने वाले समय में खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलेगा एवं कोच मिलेगा जिससे उनकी प्रतिभा को और तराशा जा सकेगा और उन्हें ढेर सारी सुविधाएं भी मिलेंगी,इसके लिए भी मैं मुख्यमंत्री आदरणीय भुपेश बघेल जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उनके नेतृत्व में यह काम हो रहा है और आनंद पवार जी को भी बधाई देना चाहता हूँ कि उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री ट्रॉफी का सफल आयोजन किया जा रहा है और उन सभी व्यक्तियों को बधाई जिन्होंने इस आयोजन के लिए अपना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग दिया है।मंच पर जिले को गौरांवित करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी बहनों को भी खेल मंत्री उमेश पटेल एवं संयोजक आनंद पवार ने जर्सी भेंट कर आनंद उनका सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रतियोगिता के संयोजक आनंद पवार ने केबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह एवं ट्रैक सूट जर्सी भेंट किया, इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ठ,सूर्याराव पवार,जिला पंचायत सदस्य बृजेश जगताप,रुद्री जनपद सदस्य पिंकू साहू,मोहन साहू,नामदेव राय भी उपस्थित रहे।

दिन का पहला मैच एलिमिनेटर राउंड का हुआ जिसमें रामपुर और डाक बंगला वार्ड के बीच भिड़त हुई,डाक बंगला वार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उसके गेंदबाजो ने इस फैसले पर मुहर लगाते हुए 10 ओवर में रामपुर की टीम के 9 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर 45 रनों पर रोक लिया।दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी डाकबंगला को इस्माइल ने शानदार शुरुआत दी और अकेले 26 रन बनाकर जीत अपनी टीम के झोली में डाली।
दूसरे मैच में रुद्री और पोस्ट ऑफिस वार्ड आमने सामने थे इस मैच को जीतने वाली टीम का प्रवेश दूसरे सेमीफाइनल में होना था,पोस्ट ऑफिस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,रुद्री के तरुण 39 और मोहित 30 ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रन तक पहुँचाया,दूसरी पारी में पोस्ट ऑफिस वार्ड के बल्लेबाज मैक्स पंड्या ने शानदार 41 रन की पारी खेली नरेश ने भी कुछ देर उनका साथ दिया लेकिन बाकी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से वे 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 60 रन तक ही पहुँच पाए और रुद्री ने यह मैच जीत लिया।
तीसरा मैच दिन का सबसे बड़ा मैच हुआ,जिसमें नवागांव और डाक बंगला की टीम आपस मे भिड़ीं इस मैच के विजेता को प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में स्थान मिलना था,डाक बंगला ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया,मो.रज़ा 15 और अजय 9 की जोड़ी ने पारी को अच्छी शुरुआत दी,इसके बाद कप्तान शुभम 31, महेश 20 और परवेज 12 मिलकर अपनी टीम को 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 तक ले गए,दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई डाक बंगला वार्ड ने शुरू में ही अपने 2 विकेट गवां दिए,इसके बाद शेख फरीद(राजा) 25 और आदि द्विवेदी 30 ने मिलकर पारी को संभाला लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद बाकी टीम कुछ खास नही कर पाई और मैच उनकी पकड़ से फिसल गया और नयागांव की टीम ने प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल में प्रवेश किया।