
धमतरी | धर्म की नगरी है और इस धर्मभूमि में श्याम प्रमियो का सपना पूरा हो गया है,खाटू श्याम बाबा के नवनिर्मात मन्दिर में बाबा श्याम विराजित हो गये है,18 तारीक से चलने वाला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ,सभी भक्त बाबा को विराजमान देखकर मऺधमुक्त हो गये |
18 तारीक से चलने वाले इस महोत्सव की शुरूआत भव्य शोभा यात्रा से हुई, जिसमें बाबा का नीला घोड़ा,201 लहराते ध्वज,108 कलश और बस्तर से आए कलाकारो ने यात्रा को चार चाँद लगाया,बाबा की शोभा यात्रा से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ीं थी |
इसके बाद से रोज़ सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अलग अलग चीज़ों से जैसे कि जल, घी, फल , औषधि, वस्त्र,गन्ध , इत्यादि से बाबा का , लक्ष्मी जी का और सालासर बालाजी का अभिषेक हुआ और हवन हुआ,पूजा में रोज़ धमतरी के अलग अलग जजमान अपने परिवार के साथ बैठे थे |
19 तारीख से 25 तारीख तक श्रीधाम वृंदावन से आए महाराज श्रीकान्त त्रिपाठी और उनकी सुपुत्री पूज्य श्रीग्रथा त्रिपाठी ने भागवत की कथा सुनायी जिसका श्रवण कर लोग भक्ति में लीन हो गये,3 बजे से 7 बजे तक चलने वाली श्रीमद् भागवत का रसपान बहुत लोगों ने किया|रोज़ अलग अलग झाँकींया निकाली गयी और रुक्मणी मंगल के बाद फूलों की होली खेलकर भागवत को विराम दिया गया| भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी और सबने होली खेलकर एक दूसरे को बँधाई दी |
इतना ही नहीं 18 तारीख़ से चलने वाली इस महौत्सव में रोज़ श्याम संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग भजन गायक को बुलाया गया..रोज़ बाबा का भजन सुनने बहुत लोग आए और भजन का आनंद लिया..शाम 8 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन हुआ |
26 तारिख सुबह 5 बजे से 12 बजे तक बाबा की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा व हवन और महाआरती हूई, इसके पश्चात ब्राह्मण भोज व कन्या भोज कराया गया , तत्पश्चात सभी भक्तगण महा प्रसादी लिये , शाम 5:00 बजे बाबा का दिव्य दर्शन के लिए पठ खोला गया, श्याम भक्त बाबा का आलोकिक दर्शन धमतरी में पहली बार कर पाए |
श्याम बाबा के नवनिर्मत मंदिर को सुचारु रूप से चलाने के लिए श्याम मंदिर चेरिटबल ट्रस्ट धमतरी का गठन किया गया हैं जिसके अध्यक्ष श्री श्याम अग्रवाल और सचिव श्री सुरेश गोयल ने सभी भक्तों से अपील की रोजाना अब बाबा की 5 बार आरती होगी, सभी अधिक से अधिक संख्या में में आ कर बाबा का दर्शन करे |
समारोह में उपस्थित नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल , विधायक रंजना साहू, गुरु मुख सिंह होरा , ओम अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,रामचरण अग्रवाल ,नानक चंद अग्रवाल, गिरधारीलाल मित्तल , विष्णुदयाल अग्रवाल, नरेंद्र खंडेलवाल ,नवल किशोर अग्रवाल,अजय गोयल ,बजरंग अग्रवाल ,अनिल गुप्ता ,बालकिशन अग्रवाल ,मनोज सरागवी ,हरीश अग्रवाल ,राजेश प्रजापति ,बजरंग अग्रवाल ,राजेश शर्मा, जिग्नेश ठक्कर ,मनसुख अग्रवाल, विमल अग्रवाल ,आकाश अग्रवाल, घनश्याम गोयल, शरद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल ,हर्षद मेहता ,दयाराम अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, एसके अग्रवाल , शरद गोयल, ताराचंद गोयल, प्रतीक अग्रवाल ,सनी अग्रवाल ,राजा अग्रवाल, राहुल दीवान,अमन अग्रवाल ,महिलाओं में ममता अग्रवाल , पायल गोयल, संतोष अग्रवाल, सुशीला गोयल ,ललिता अग्रवाल ,आशा श्रुति ,आशा खंडेलवाल , रिंका गिनोरिया , सुधा अग्रवाल ,स्वर्ण लता गोयल ,सरिता लांट, वर्षा खंडेलवाल, प्रीति गुप्ता, दिव्या अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रामा अग्रवाल, आदि के साथ बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे |