कोविड केयर सेंटर में स्टाफ नर्स की संविदा भर्ती के लिए वाॅक इन इंटरव्यू 

243
धमतरी | कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं उपचार के लिए जिले के कोविड केयर सेंटरों में कार्य लिए जाने की तिथि से आगामी तीन माह के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के तहत संविदा दर पर स्टाफ नर्स के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुरे ने बताया कि इन रिक्त पदों की पूर्ति संविदा शर्तों के आधार पर भर्ती रोस्टर अनुसार धमतरी जिले के पात्र मूल निवासियों की जानी है। इसके लिए वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन 28 अक्टूबर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति की शर्तों एवं नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी का अवलोकन उपरोक्त कार्यालय के सूचना पटल में किया जा सकता है।