कोरोनो से बचाव हेतु वैक्सीन है संजीवनी बूटी, इसे लगवाने दिखाये तत्परता-विजय मोटवानी

325

केन्द्र सरकार के टीकाक रण विस्तार को भाजयुमो ने जनहितकारी साहसिक निर्णय कहा
धमतरी| कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देशभर में चल रहे 45 वर्ष से ऊपर लोगों को टीका लगाने का अभियान को विस्तार देते हुए 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक लोगों को टीकाकरण किया जाने के केंद्र सरकार के द्वारे द्वारा जारी दिशा निर्देशों का स्वागत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसे जनहित के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व साहसिक कदम बताया है|

साथ ही मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि जिस तेज गति से कोविड-19 संक्रमण आम जनमानस के जनजीवन ने दुष्प्रभाव डाल रहे हैं ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सकों से गहन मंत्रणा करने के पश्चात 18 वर्ष से अधिक लोगों को टीकाकरण किए जाने का निर्णय दूरगामी जनहित ऐसी सोच तथा संक्रमण से बचाने के लिए संजीवनी बूटी के रूप में कार्य करेगा साथ ही उन्होंने आम जनमानस से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगाने की विनम्र अपील भी की है ,श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिस तरीके से पूरे जिले में टीकाकरण हेतु आम जनमानस को प्रेरित करते हुए केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं वैसे ही आने वाले समय में टीकाकरण को प्रधानमंत्री जी के भावनाओं के अनुरूप उत्सव के रूप में मनाते हुए शत प्रतिशत सफल कर कोरोनावायरस संक्रमण को मात देने के लिए अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे गौरतलब है की प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर श्री मोटवानी ने बीते दिनों जिला स्तर पर कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के सहायतार्थ एक 13 सदस्यीय टीम का गठन कर पूरे जिले में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के दृष्टिकोण को व्यापक कार्य भी किया है तथा ऑन लाइन हेल्पडेस्क के माध्यम से युवामोर्चा की टीम लगातार प्रतिदिन पीड़ितो की सहायता कर रही है, इस काम मे पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के मुखिया श्री तुर्रे जी तथा डॉक्टर्स की टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है देर रात तक भी फोन लाइंस के माध्यम से पीड़ितों का सहायता मुहैया हो रही है।
इसी क्रम में आज युवामोर्चा के साथी वैक्सीन सेंटर पहुँचे जिसमें प्रमुख रूप से जिलामहामंत्री अविनाश दुबे, जय हिन्दुजा, कैलाश सोनकर, पुष्कर यादव, देवेश अग्रवाल, गोविंद सिंग ढिल्लन, गोपाल साहू सूरज शर्मा उपस्थित रहे।