कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव के निराकरण के लिए समिति गठित

709

धमतरी  | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव के निराकरण के लिए समिति गठित किए हैं। गठित समिति शासन द्वारा जारी एस.ओ.पी. का पालन करते हुए उनके परिजनों एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (नायब तहसीलदार) की उपस्थिति में अंत्येष्टी की कार्रवाई करेगी।

समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नायब तहसीलदार एवं सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को शामिल किया गया है, जो कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई सुनिश्चित करेेंगे।