
धमतरी । केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशन में केवि धमतरी में जनभागीदारी जागरूकता कार्यशाला संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य आतिथि एके सिंग सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज धमतरी और विशेष अतिथि के रूप में डूमन लाल ध्रुव प्रचार-प्रसार अधिकारी जिला पंचायत धमतरी तथा राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे | कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई । प्रभारी प्राचार्य पी.एल. साहू ने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय में 1 से 15 जून तक जन जागरूकता हेतु जनभागीदारी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है जिसके तहत जी-20 प्रेसिडेंसी, नई शिक्षा नीति 2020 एवं विशेष रूप से ‘आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता’ पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा कार्य समूह की चौथी बैठक 19 से 22 जून 2023 तक महाराष्ट्र पुणे में आयोजित की जाएगी जो बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित करने विशेष रूप से मिश्रित शिक्षा पर केंद्रित रहेगी, का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना है । इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने एनईपी 2020, रीमन देवांगन ने जी-20 तथा सुरेश देवांगन ने निपुण भारत एफएलएन की आवश्यकता, महत्त्व, विशेषताओं और उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला | मुख्य अतिथि एके सिंग सहायक प्राध्यापक पीजी कॉलेज धमतरी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्र भारत के सभी शिक्षा नीतियों की विशेताओं पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी नागरिकों को जी-20, एनईपी 2020 और निपुण भारत एफएलएन के बारे में जागरूक होने चाहिए । उन्होंने कहा कि जनभागीदारी कार्यशालाओं के माध्यम से नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो रही है । पवन वर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षकों, अतिथियों, विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित की । इस अवसर पर बी आर यादव, जीएल साहू सहित विद्यालय के विद्यार्थी और अभिभावकगण उपस्थित थे |