
धमतरी | केंद्रीय विद्यालय धमतरी में 27 अगस्त 2022 शनिवार को प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे के कुशल मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स-गाइड्स के बच्चों एवं यूनिट लीडर्स के द्वारा ‘सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली’ ग्राम लोहरसी में निकाला गया | जागरूकता रैली दल को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए श्रीमती सीमा प्रताप चंद्रा सिविल जज जिला धमतरी ने रैली दल को हरी झंडी दिखाई | शिक्षक हरेन्द्र साहू के निर्देशन में यह दल जागरूकता संबंधी बैनर-पोस्टर और नारा वाले तख्ती लिए ‘सिंगल यूज प्लास्टिक-बंद करो, पन्नी पाउच पालिथीन-पर्यावरण के दुश्मन तीन, प्लास्टिक हटाओ-जीवन बचाओ, सब जीव कहे हमें बचाओ-प्लास्टिक को धरती से भगाओ’ आदि नारे लगाते हुए लोहरसी ग्राम का भ्रमण करते हुए जागरूकता का प्रचार–प्रसार किया | कार्यक्रम समन्वयक सुरेश देवांगन ने बताया कि बच्चे गाँव के नोमेश जनरल स्टोर्स, गोपी कृष्ण किराना स्टोर्स, रोशनी किराना स्टोर्स सहित विभिन्न दुकानों में जाकर उनके मालिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण से होने वाले नुक़सानों से अवगत कराते हुए इसके स्थान पर कागज और जूट से बने थैलियों का उपयोग करने हेतु सुझाव भी दिए |
बच्चे अपने साथ स्वनिर्मित कागज के थैले भी दूकानदारों को भेंट में दिए | दुकानों के मालिक अनिरुद्ध साहू, तुलसीरम साहू, भीखम देवांगन आदि सहित उपस्थित ग्राहकों ने बच्चों की बातों को ध्यान से सुना और अपने दुकान तथा दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने हेतु प्रेरित हुए | ग्रामीण राजू लाल साहू ने बच्चों के इस रैली से प्रभावित होकर इस कार्यक्रम की प्रशंसा की | चौक-चौक पर नारों के गूँजने से ग्रामीण बहुत प्रभावित होकर घरों से निकल-निकल कर बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया | स्काउट्स सूर्यप्रकाश नेताम, यश पांडे, दक्ष साहू, वेदान्त साहू, भूमिन्द्र यदु, पूरब वर्मा आदि और गाइड्स ख्याती साहू, खेमलता देवांगन, समृद्धि साहू, जाह्नवी ध्रुव, शीतल कौर, पलक साहू, ज्योत्स्ना देवांगन आदि ने दूकानदारों को जागरूक करने का काम किया | विद्यालय के लगभग 70 बच्चे और 5 शिक्षकों ने इस रैली में भाग लिया | शिक्षक पवन वर्मा, बी आर यादव, रीमन देवांगन और योगेश नेताम भी रास्ते पर मिलने वाले अन्य ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी | इस सामुदायिक रैली कार्यक्रम से सभी बच्चों में सामाजिक कार्य हेतु उत्साह का संचार हुआ | प्राचार्य ने इस कार्यक्रम की सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी |