केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया 74 वीं गणतंत्र दिवस

147

धमतरी । केन्द्रीय विद्यालय धमतरी में 26 जनवरी को 74 वीं गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए.के.सिंग, सहा. प्राध्यापक (रसायन शास्त्र) शास.पी.जी. कालेज धमतरी एवं विशेष अतिथि श्री एस. के. पवार, वरिष्ठ शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय धमतरी थे | प्रभारी प्राचार्य श्री पी.एल. साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की | कलर पार्टी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया | श्री एस.के.पाण्डेय, खेल शिक्षक द्वारा तैयार किये गए “छात्र पुलिस कैडेट” द्वारा सभी अतिथियों को गार्ड आफ आनर देने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया | ध्वजारोहण के बाद विद्यालय में उपस्थित 524 छात्र/छात्राओं 35 विद्यालय के कर्मचारी एवं 27 अभिभावकों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया | कक्षा बारहवीं के छात्र अर्नव तिवारी के नेतृत्व में छात्र पुलिस कैडेट द्वारा शानदार एवं प्रभावी परेड किया गया |

इस अवसर पर कक्षा नवमीं की छात्रा लीआ मैथ्यू द्वारा गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जान्हवी ध्रुव, चिन्मय देवांगन एवं साथियों द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत पर समूह नृत्य तथा खेमलता देवांगन, संस्कृति साहू आदि बच्चों द्वारा सुमधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया | शिक्षक श्री बी. आर. यादव ने ओजपूर्ण देशभक्ति कविता का पाठ किया | विशेष अतिथि श्री एस. के. पवार ने अपने उद्बोधन में देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों को अपनी श्रद्धान्जली अर्पित करते हुए बच्चों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में सजग रहकर जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया | विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पी. एल. साहू ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी | उन्होंने कहा कि देश की सेवा सीमा पर जाकर ही नहीं किया जाता बल्कि हम इमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करके भी देश सेवा कर सकते हैं | मुख्य अतिथि श्री ए.के.सिंग ने कहा कि आज़ादी के समय से अब तक हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में उत्तरोत्तर विकास की है | उन्होंने सभी बच्चों को अपनी रुचि एवं क्षमता अनुसार क्षेत्र चुनकर उसमें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी | शिक्षक सुरेश देवांगन ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर एनसीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा इनोवेटर गगन मेश्राम, रिआ मैथ्यू, लीआ मैथ्यू एवं शौर्य देवांगन तथा उनके मार्गदर्शक प्रशिक्षक शिक्षक श्री बी. आर. यादव एवं शिक्षिका डॉ. अमिता मैथ्यू को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया | आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 23 जनवरी पराक्रम दिवस पर हुए अंतर्विद्यालयीन चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं- सुरभी साहू, गगन मेश्राम, वेदान्त साहू, रोशिका सोनबेर, जान्हवी साहू, समृद्धि साहू, ईशान गोस्वामी, पल्लवी नागवंशी तथा परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत हुए चित्रकला प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों – नीरज ठाकुर एवं धर्मिष्ठा महाजन केवि धमतरी, रुपाली साहू केवि कुरूद, साकेत कुमार शास. उ.मा. विद्यालय आमदी और चन्दन बिसंभर शास. उ.मा. विद्यालय मुजगहन को मुख्य अतिथि श्री ए.के.सिंग द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | डॉ. अमिता मैथ्यू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया | कार्यक्रम का संचालन श्री पवन वर्मा ने किया | विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को मिष्ठान्न वितरित किया गया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेश नेताम, कमलप्रीत कौर, कविता, रीमन देवांगन, संजय कोसरिया सहित सभी शिक्षकों का सहयोग रहा |