
धमतरी। केंद्रीय विद्यालय धमतरी में गुरूवार को 52 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का सफल आयोजन किया गया | केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर सहायक आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार विद्यालय पहुँच कर खिलाडियों के मनोबल को बढाया | उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय के समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया | ख़राब मौसम में भी छात्रों के जोश-उत्साह एवं खेल-भावना को देखकर सहायक आयुक्त ने खिलाडियों की प्रशंसा की ओर उसे बनाये रखने के लिए प्रेरित किया |
दूसरे दिन के खेल में खो-खो बालक U-14 के प्रथम सेमीफ़ाइनल का मैच के.वि. रायपुर क्र.02 एवं के.वि. अंबिकापुर के बीच खेला गया जिसमें के.वि. अंबिकापुर विजेता रही | दूसरा सेमीफाइनल के.वि. झगराखण्ड तथा के.वि. जगदलपुर के बीच खेला गया जिसमें के.वि.झगराखण्ड विजेता रही |
इसी प्रकार खो-खो बालक U-17 के प्रथम सेमीफ़ाइनल का मैंच के.वि. रायपुर क्र.01 एवं के.वि. जगदलपुर के बीच खेला गया जिसमें के.वि. रायपुर क्र.01 विजेता रही | दूसरे सेमीफाइनल का मैच के.वि. दंतेवाड़ा तथा के.वि. अंबिकापुर बीच खेला गया जिसमें के.वि. दंतेवाड़ा विजेता रहा | दोनों वर्गों का फ़ाइनल मैच शुक्रवार 04.08.2023 को खेला जाएगा |
शूटिंग के मैच में 10 मी. पीप साईट राइफल शूटिंग बालक U-17 में मानस कनोजिया के.वि. रायपुर क्र.2 एवं विभोर डागा के.वि. रायपुर क्र.2 ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया | 10 मी. पीप साईट राइफल शूटिंग बालक U-19 में दिव्यांश देवांगन के.वि. रायगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसी प्रकार 10 मी. ओपन साईट राइफल शूटिंग बालिका U-17 वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय धमतरी के अपर्णा सिन्हा, रश्मि ध्रुव एवं देवंतिका सेन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया |