केन्द्रीय कृषि मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

4
समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 19 नवम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को कृषि मंत्री के कार्यक्रम की समय रहते पूरी तैयारी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के साथ कार्यक्रम स्थल स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच, स्टॉल और पार्किंग स्थल आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.के.नेताम, एसडीएम श्री पियूष तिवारी सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने इंडोर स्टेडियम पहुंचक पहुंचकर हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार कार्यकम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोंदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त का वर्चुअल हस्तांतरण करेंगे।