कृष्ण से सीखें सहज होना –  आनंद पवार

147

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम बिंद्रा नवागांव में हुए विभिन्न आयोजन

धमतरी | शहीद ग्राम बिंद्रा नवागांव में  कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहीद मिन्धु कुम्भकार युवा मंच द्वारा आयोजित पारम्परिक खेल प्रतियोगिता के अवसर पर युवा नेता आनंद पवार ने खिलाड़ियो और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुवे कहा कि  इस आयोजन को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे स्वयं भगवान कृष्ण अपने सखाओं के लिए ये आयोजन किया है,यहाँ उपस्थित सभी माताएं मुझे माँ यशोदा की याद दिलाती है कि कैसे उन्होंने कृष्ण को जीवन के हर एक पहलू को सिखाया।जबकि वे जानती थी की कृष्ण एक दिन उनसे दूर हो जाएंगे।

      भगवान कृष्ण में जो सादगी थी और जिस सहजता से वो अपने सखाओं के बीच रहते थे,वह हमें सिखाती है कि आप चाहे किसी भी पर पहुँच जाएं,आपको अपनी जमीन को नही भूलना चाहिए।
इस आयोजन में सरपंच शैल कुलदीप,पंकज देवांगन, तुषार जैस, राजेन्द्र ध्रुव,चन्द्रप्रभा सूर्यवंशी,कुँवरसिंह नागवंशी, डी.आर.नेताम,खिलेंद्र ध्रुव,खुमेश साहू,महेश्वर ,नरेश पाल,राहुल नेताम