
स्वामी विवेकानंद जंयती के अवसर पर ग्राम दर्री में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कुम्हकार समाज के सदस्यों को इलेक्टानिक चाक मशीन का वितरण किया।
धमतरी | स्वामी विवेकानंद जी जंयती एवं युवा दिवस के उपल्क्ष में कुम्हाकार समाज धमतरी जिला के साथियों ने विवेकांद जयंती समारोह एवं इलेक्टानिक चाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के अध्यक्ष शरद लोहाना,अध्यक्षता किया धमतरी जिला साहु समाज के अध्यक्ष एवं सहकारी विपणन संघ रायपुर के डायरेक्टर दयाराम साहु ने विशेष अतिथी थे ग्राम के संरपच गितेश्वरी साहु, गोविन्द राम साहु सदस्य जिला पंचायत धमतरी, द्विजराम कुंभकार अध्यक्ष कुम्भकार समाज जिला धमतरी,अमरदीप साहु ,पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष धमतरी, दयाराम साहु पूर्व सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, गौरीशंकर पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता धमतरी, कार्यक्रम के दौरान छतीसगढ़ हस्तकला बोर्ड द्वरा प्रदान किए इलेक्ट्रिकल चाक का वितरण कुम्हकार समाज के सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद लोहाना एवं अन्य अतिथियो ने किया ।
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शरद लोहाना ने छतीसगढ़ प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी की इस बात के लिए प्रंशसा किया कि छतीसगढ़ के माटी के सपुत प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी हर वर्ग का ख्याल रखते हैं,केन्द्र शासन के लाख विरोध के बावजुद 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानो का धान खरीद रहें हैं,गौ माता की रक्षा एवं ग्रामीण जनता की आत्म निर्भरता के लिए 2 रुपये प्रति किलो कि दर पर गौ माता का गोबर खरीद रहें हैं और एक रुपये की दर पर गरीब जनता को चावल उपल्बध करवा रहें हैं,नरवा योजना के तहस किसानों की जमीन की सिचाई करवा रहें हैं, घुरवा योजना के तहत जमीन की उर्वरक शक्ति को बडा़ रहें हैं, बाडी योजना के अन्तर्गत पौस्टिक साग सब्जी आम जनता को प्रदान कर रहें है, कुम्हार समाज की उन्नति के लिए इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण करवा रहें हैं केवट समाज की उन्नति के लिए उन्हें निशुल्क जाल दे रहें हैं और तालाब तथा जलाशय में शासन के खर्च पर मछली बीज डलवा रहें हैं ।इस प्रकार हर तबके व समाज का वे ध्यान रखते हैं साथ ही उन्होने कुम्हार समाज के लोगो के व्यापार,व सेवा के कारण आमलोगों की जीवन मे़ जो खुशहाली आ रहीं हैं उसके लिए उन्हें बधाई एवं धन्वाद दिया।कार्यक्रम का संचालन कुम्हकार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष विशु चक्रधारी ने एवं आभार प्रदर्शन संरक्षक टेकराम चक्रधारी ने किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में गिरधर चक्रधारी, चैन सिह,आशिश बगानी ,टेकाराम,श्याम सुन्दर ,नंद कुमार, बहुर सिंह, मनोहर सिह,रामाधार,रामकृष्ण,धर्मेद, खुबलाल,निरजन साहु, ग्राम के उपसंरपच शेखन लाल साहु सहित सैकडो की संख्या में कुम्हकार समाज एवं स्थानीय कार्यक्रम में मौजुद थे।