कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर धक्का-मुक्की कर जबरन दुकान बंद कराने का आरोप, संचालक ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई

376

धमतरी | धमतरी बंद के दौरान कांग्रेसियों द्वारा जबरदस्ती दुकान बंद कराने और धक्का-मुक्की करने की शिकायत एक दुकानदार ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है |पुलिस इस मामले की जांच कर रही है | ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक बिल को लेकर किसानों ने 8 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया है| इस आंदोलन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है जिसके तहत आज सुबह से ही कांग्रेसी शहर की दुकानों को बंद कराने निकल पड़े थे |कोष्टापारा सदर उत्तर वार्ड निवासी पीयूष पिता शांतिलाल पारख 32 वर्ष ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि नए बस स्टैंड के पास उनकी पारस क्लॉथ की दुकान है |आज सुबह 11:30 बजे साफ सफाई के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष  शरद लोहाना, राजेश चंद्राकर समेत अन्य  दुकान में आए और गाली गलौज करते हुए मुझसे और मेरे पिता शांतिलाल पारख से धक्का-मुक्की की | मेरी दुकान के शटर को बलपूर्वक खींचा गया| इस घटना से वे दोनों काफी आहत है|  उन्होंने पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है | इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष  शरद लोहाना ने कहा कि व्यापारियों से हाथ जोड़कर निवेदन कर दुकानें बन्द कराई गई है। धक्का-मुक्की नहीं की गई है| यह आरोप गलत है| कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि व्यापारी की शिकायत आई है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की शिकायत जांच कर रही है।