
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी के प्रभार क्षेत्र भानुप्रतापपुर विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर को लेकर छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के दुष्प्रचार का सामना करने तैयार हैं। पार्टी के सिद्धांतों, राज्य सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी सबको दी जा रही है। उन्होंने ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, हम विरोधियों को कमजोर नहीं मानते, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ पार्टी की तैयारियों में जुट गए है।
प्रशिक्षण शिविर में समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनहितैषी कार्यों को दूरस्थ अंचल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। शिविर में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये चुनावी तैयारी में जूटने की बात कही।