
धमतरी | कांग्रेस के द्वारा प्रदेश मे भाजपा साय सरकार के गलत नीतियों के चलते बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसान भाइयों से वादा खिलाफी, पीएम आवास के लिए गैर-जरूरी नियम, महानदी में अवैध रेत खनन, अवैध प्लाटिंग, CG05 वाहन टोल टैक्स फ्री करने जैसे जनहित के मामलों को लेकर 13 दिसम्बर 2024, को प्रदेश के साय सरकार को जगाने धमतरी कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में उपस्थित की अपील की है।