कलेक्टर श्री मिश्रा पहुंचे गोकुलपुर स्थित नवीन प्राथमिक स्कूल, बच्चों को कराया न्यौता भोज, बांटे उपहार

30

कलेक्टर श्री मिश्रा पहुंचे गोकुलपुर स्थित नवीन प्राथमिक स्कूल, बच्चों को कराया न्यौता भोज, बांटे उपहार, स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर कलेक्टर ने मनाया अपना जन्मदिन

धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज अपना जन्मदिन धमतरी शहर के गोकुलपुर स्थित नवीन प्राथमिक स्कूल रानीबगीचा के बच्चां के साथ मनाया। इस मौके पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्कूली बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें न्यौता भोज भी कराया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वयं अपने हाथों से नन्हें-मुन्ने बच्चों को भोजन परोसा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, सहायक संचालक शिक्षा श्री एलडी चौधरी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर आत्मीयता से भोजन किया और कलेक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने भोजन के बाद बच्चों को उपहार भी वितरित किए। उन्होंने उपहार के तौर पर स्टेशनरी किट, चॉकलेट और शिक्षाप्रद सामग्रियों का वितरण बच्चों को किया। इस मौके पर कलेक्टर ने बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत की और उनकी पढ़ाई, खेलकूद और स्कूल के अनुभवों की जानकारी ली। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह दर्शा रहा था कि यह दिन उनके लिए कितना खास और यादगार रहा।