प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को

18

प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को,धमतरी और मगरलोड जनपद पंचायत क्षेत्र के 2 लाख 39 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे जनप्रतिनिधि,पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों का होना है चुनाव,पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में होगा चुनाव,निर्वाचन कार्यों में 262 वाहनों की व्यवस्था,कलेक्टर ने मतदान दलों को दी शुभकामनायें

धमतरी । नगरीय निकाय निर्वाचन संपन्न होने के बाद अब प्रथम चरण में सोमवार 17 फरवरी को धमतरी और मगरलोड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तमाम अधिकारी-कर्मचारी जुट चुके हैं।

कुल 156 सरपंच सहित 2688 वार्ड पंचों का होगा मतदान जनपद पंचायत धमतरी के 94 से 93 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होना है। एक पंचायत में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। वही 94 ग्राम पंचायतो में 1420 पंचो के चुनाव संपन्न होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत मगरलोड में 63 ग्राम पंचायत हेतु 270 सरपंच पद के अभ्यर्थी मैदान पर होंगे। इसी तरह पंच हेतु कुल 1268 अभ्यार्थीर्यो के लिए मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। 48 जनपद सीट के 127 और 6 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 16 उम्मीदवारों का होगा भाग्य का फैसला जनपद पंचायत सदस्यों की बात करें तो धमतरी और मगरलोड की कुल सीटों के लिए 48 क्षेत्र के लिए 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, वहीं जिला पंचायत सदस्यों की बात करें तो धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5,6,7 धमतरी विकासखंड में एवं 8,9 मगरलोड विकासखंड अंतर्गत आते है। क्षेत्र क्रमांक 10 दोनों विकासखंड में शामिल है। 2लाख 39 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धमतरी और मगरलोड विकासखण्ड के 2 लाख 39 हजार 110 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  2000 कर्मियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान के लिए करीब 2000 अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी 156 मतदान केंद्रों में मतदान सामग्री सहित मतदान दलों को सकुशल रवाना व वापसी हेतु छोटी-बड़ी करीब 262 वाहनों की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधिकारियो सहित जवान होंगे तैनात इसी तरह शांतिपूर्ण मतदान हेतु पुलिस अधिकारियो सहित जवान मतदान केंद्रों में तैनात रहेंगे। कोटवारों के अलावा पेट्रोलिंग के लिए आवाजाही करेंगे। कलेक्टर ने दी शुभकामनाये जनपद पंचायत धमतरी और मगरलोड के अंतर्गत 156 ग्राम पंचायतो में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी ने सभी मतदान कर्मियों, अधिकारियों, पुलिस जवानों, कोटवारों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामनायें दी है।