कलेक्टर ने गंगरेल में निर्माणाधीन साइंस पार्क का किया निरीक्षण, कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

9

धमतरी |  कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने  गंगरेल बांध परिसर में निर्माणाधीन साइंस पार्क का औचक निरीक्षण किया और साइंस पार्क के इंडोर और आउटडोर में लगाए जा रहे उपकरणों के कार्य कों शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क की बाहरी दीवारों को विज्ञान विषयक चित्रों से सजाने के निर्देश दिए, ताकि यह स्थल शैक्षणिक और दर्शनीय दोनों दृष्टिकोण से आकर्षक बन सके। कलेक्टर ने गंगरेल रेस्ट हाउस के सामने अव्यवस्थित रूप से लगी दुकानों को सुव्यवस्थित करने के लिए चौपाटी निर्माण की योजना बनाने को कहा। साथ ही गंगरेल रोड किनारे जिले के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी देने वाले फ्लैक्स लगाने और परिसर में सूचना बोर्ड स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

पर्यटकों की सुविधा के लिए उन्होंने गंगरेल परिसर में एक टूरिस्ट ऑफिसर की नियुक्ति करने की बात कही, जिससे आगंतुकों को जिले के अन्य दर्शनीय स्थलों की जानकारी सहज रूप से प्राप्त हो सके। बरदीहा रिसॉर्ट तक के पहुंच मार्ग की मरम्मत, रेस्ट हाउस से अंगारमोती माता मंदिर तक लाइटिंग व्यवस्था और पार्किंग स्थल के समतलीकरण के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरादेव गांव पहुंचकर वहां के आदिवासी समाज भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने भवन को गांव के युवाओं के अभ्यास व सामाजिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लाने तथा भवन के सामने स्थित खाली मैदान का समतलीकरण व फेंसिंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि इंडोर पार्क में साईंस संबंधी 40 प्रकार के सामग्री लगाए जाएंगे। वहीं आउटडोर साईंस पार्क में 25 प्रकार के एक्यूपमेंट होंगे। इन इंडोर और आउटडोर साईंस पार्कों के बन जाने से ना केवल पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा, बल्कि विद्यार्थियों को विज्ञान संबंधी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, आरईएस श्री आर.राठौर सी ई ओ जनपद श्री दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।