कलेक्टर ने कुरूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा

498

राजेश रायचुरा

*स्थापित आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा*
*जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने दिए निर्देश
धमतरी। कोरोना वायरस कोविद-19 का जिले में संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल लगातार स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने बुधवार एक अप्रैल को नगर पंचायत कुरूद में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सिविल अस्पताल) का दौरा कर आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। कलेक्टर ने सिविल लाइन में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपलब्ध कराए गए जरूरी उपकरणों का भी

अवलोकन किया, साथ ही अस्पताल में मास्क, ग्लव्स, हैण्ड सैनिटाइजर के स्टाॅक की जानकारी ली। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों का विशेष तौर पर स्वास्थ्य जांच करने और सतत् निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटीरत डाॅक्टरों और स्टाॅफ को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कुरूद के पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भी आवश्यक सुविधाओं का समय-समय में जांच करने, सोशल डिस्टेंसिंग का हरहाल में पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।