कलेक्टर ने किया कुरूद में प्रस्तावित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल व कोविड सेंटर का निरीक्षण

549

धमतरी | कलेक्टर  जयप्रकाश मौर्य ने कुरूद क्षेत्र के प्रवास के दौरान ब्लाॅक मुख्यालय कुरूद में प्रस्तावित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, सिविल अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कुरूद के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रस्तावित इंग्लिश मीडियम स्कूल का मौका मुआयना कर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा संचालन के परिसर में उपयुक्त एवं पर्याप्त जगह की उपलब्धता पर संतोष जाहिर करते हुए कक्षावार एवं विषयवार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संस्था की प्राचार्य को दिए। इसके अलावा अध्यापन कक्ष के अतिरिक्त प्रयोगशाला, ग्रंथालय, कार्यालय, स्टाफ रूम एवं पृथक् शौचालय कक्षों के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एसडीएम कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सम्पूर्ण परिसर का सघन निरीक्षण कर भवन का रिनोवेशन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने सिविल अस्पताल कुरूद के विभिन्न वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सकों एवं स्टाफ को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से करने के लिए बीएमओ को निर्देशित किया। तदुपरांत पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। 50 बिस्तरयुक्त केयर सेंटर को नगरवासियों की आम बसाहट से दूर होने व पर्याप्त जगह होने के कारण काफी उन्होंने इसे काफी उपयुक्त बताया। कलेक्टर ने गम्भीर एवं आपातकालीन मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडर व वेंटिलेटर की उपलब्धता की भी जानकारी चिकित्सकों से ली तथा खुद को सुरक्षित रखते हुए मरीजों का उपचार करने की समझाइश उपस्थित चिकित्सकों को दी।