
डूबान क्षेत्र के किसानों को मिलेगा खाद-बीज, जनदर्शन में मिले 82 आवेदन
धमतरी | कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में धमतरी जिले सहित दूरदराज से आए लोगों ने कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा से मिलकर अपनी समस्या, शिकायत और मांगें रखीं। जनदर्शन में पहुंचे नगरी विकासखण्ड के ग्राम घटुला के राष्ट्रीय खिलाड़ी (पावर लिफ्टिंग) श्री वेंकटेश्वर साहू ने कलेक्टर से मिलकर बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह अपने आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग की मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने खिलाड़ी श्री साहू को हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया। जनदर्शन में धमतरी विकासखण्ड के डूबान क्षेत्र मालगांव के किसानों ने बताया कि वे धमतरी जिले के गंगरेल डूब प्रभावित किसान हैं। उन्होंने अस्थायी पट्टा के माध्यम से धान खरीदी केन्द्र में पंजीयन कराया है, लेकिन सहकारी समिति से उन्हें खाद-बीज नहीं मिल रहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उप पंजीयन सहकारी संस्थाये को निर्देशित किया कि तत्काल इन किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज समस्या, शिकायत और मांग संबंधी कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में ग्राम पंचायत मूरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नामदेव समाज धमतरी के अध्यक्ष श्री दिनेश नामदेव ने निजी स्कूलों द्वारा गणवेश और पुस्तकों के लिए ली जा रही अधिक राशि की शिकायत कलेक्टर से की। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज मगरलोड के ग्राम भोथीडीह की श्रीमती अनिता बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त की राशि मिलने के बाद शेष किश्तें नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने योजना से संबंधित अधिकारी को राशि जारी नहीं होने के कारणों का पता लगाते हुए शेष राशि जल्द से जल्द प्रदाय करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिलाने, आवास, राशनकार्ड, नाली निर्माण कराने, सड़क मरम्मत आदि से संबंधित आवेदन मिले। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।