कपड़ा दुकान में लगी आग, सूझबूझ से आग पर पाया काबू

426

धमतरी। दीपावली त्योहार में एक बड़ा हादसा टल गया। शहर के बीच गोल बाजार स्थित झूलेलाल मार्केट की कपड़ा दुकान कविता गारमेंट में आग लग गई। आग ऊपर वाली दुकान में लगी|

इससे पहले कि वह भयावह रूप लेती काबू पा लिया गया। व्यापारियों ने सूझबूझ दिखाई| फायरमैन मोके पर पहुंच गए थे। फायर ब्रिगेड वाहन को बुलवा लिया गया था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया गया है।