एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक हुए राइसमिलर्स मिलन समारोह में शामिल, डिजिटल उत्पाद, वित्तीय साक्षरता पर चर्चा

184

शहर के अग्रसेन भवन में हुआ कार्यक्रम, धमतरी, कांकेर के करीब 60 से अधिक राइसमिलर्स हुए शामिल
धमतरी।शहर के अग्रसेन भवन में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा राइसमिलर्स मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें धमतरी सहित कांकेर जिले के 60 से अधिक राइसमिलर्स व्यापारी शामिल हुए। इस समारोह में भोपाल वृत्त के मुख्य महाप्रबंधक बिनोद मिश्रा एवं महाप्रबंधक नेटवर्क-3 नीरज प्रसाद आए थे। मौजूद राइसमिलर्स को बैंक के एसएमई संग्रह उत्पाद, डिजिटल उत्पाद, यूआरएन, वित्तीय साक्षरता, नवीन बैंकिंग परिवेश आदि के बारे में बताया गया। राइसमिलर्स ने व्यापार से जुड़ी कुछ सुझाव भी दिए।

 

मुख्य महाप्रबंधक बिनोद मिश्रा ने राइसमिलर्स के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने उनके वित्तीय सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिज्ञा व्यक्त की। महाप्रबंधक नीरज प्रसाद ने राइसमिलर्स को देश की अर्थव्यवस्था के विकास की प्रमुख धुरी बताया। डिजिटल उत्पाद के अधिकाधिक प्रयोग का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक राकेश यादव ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने हर मोड़ पर भारतीय स्टेट बैंक को उद्योगपतियों के साथ रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक राजीव झा, क्षेत्रीय कार्यालय कांकेर के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार, धमतरी ब्रांच मैनेजर रोशन सिंह सहित बैंक के कई अधिकारी और राइसमिलर्स व्यापारी उपस्थित थे।