एग्रीस्टेक परियोजनाः फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन के लिए 11 मार्च को लगेगा शिविर

7
धमतरी | एग्रीस्टेक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए राजस्व, कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। नगरी अनुभाग में फार्मर रजिस्ट्री के सफल क्रियान्वयन के लिए 11 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी ने बताया कि छिपली, हरदीभाठा, अमाली, बोड़रा, टेंकना, भीतररास, सिरसिदा, घठुला, रतावा, पांवद्वार, घुटकेल, कसपुर, घुरावड़, गढ़डोंगरी मा., गढ़डोंगरी रै., लटियारा, भुरसीडोंगरी, बिरगुड़ी, मुरूमतरा, साहनीखार, हिन्छापुर, उमरगांव, खम्हरिया, तुमड़ीबहार, गेदरा, चिंवर्री मा., केरेगांव, बगरूमनाला, भोथापारा, परसापानी, बिलभदर और बांधा में  शिविरों का आयोजन किया जाएगा।