
एक्शन में नव निर्वाचित महापौर रामू रोहरा, रात 10 बजे पावर हाउस से बस स्टैण्ड तक किया पैदल सर्वे
शौचालय में अतिरिक्त शुल्क लेने की बात पर ठेकेदार को जमकर लगायी लताड़
धमतरी। नव निर्वाचित महापौर रामू रोहरा अपने शपथ ग्रहण के पहले ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। जिसप्रकार रामू रोहरा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि निगम में भाजपा की सरकार बनते ही आने वाले पांच सालों में सिर्फ और सिर्फ विकास होगा वे अपनी इन बातों को अमलीजामा पहनाने में लग चुके। रोहरा रात के समय पावर हाऊस से नया बस स्टैण्ड तक पैदल सर्वे किया। इस दौरान उनके साथ निगम उपायुक्त पीसी सार्वा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
श्री रोहरा ने सर्वप्रथम स्टीट लाईट के बेहतर व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।साथ ही आवश्यक कदम उठाते हुए सफाई की व्यवस्था और भी बेहतर करने आवश्यक सुझाव दिए। श्री रोहरा ने बस स्टैण्ड में बने शौचालय का निरीक्षण किया जहां उन्हें पता चला कि ठेकेदार व्दारा अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है इस पर श्री रोहरा ने ठेकेदार को जमकर फटकार लागी। श्री रोहरा ने वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट कहा आज तक जो निगम होता वह अब नहीं चलेगा यहां सभी काम नियम व प्रक्रिया से होंगे। उन्होंने कहा कि धमतरी की जनता ने भरोसे निगम पहुंचाया है कि धमतरी का विकास होगा और इस धमतरी के विकास को कोई अवरूध्द करने का प्रयास करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री रोहरा के इस तरह रात में निरीक्षण को लेकर शहर के लोगों में चर्चा व्याप्त है कि अब धमतरी के विकास को अब कोई नहीं रोक सकता। रामू रोहरा के धमतरी के विकास की इच्छाशक्ति ही अब धमतरी को स्मार्ट सिटी में तब्दील करेगी