धमतरी |उधारी में दिए पैसे को वापस मांगना भारी पड़ गया| आरोपियों ने उसके घर पहुंचकर बटंची चाकू दिखाते हुए दोबारा पैसा न मांगने की चेतावनी दे डाली | प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | उसके कब्जे से धारदार व स्प्रिंगदार बटंची चाकू बरामद किया है |
रामसागर पारा स्थित धोबी चौक निवासी राजा रजक पिता स्वर्गीय तुलसीराम रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जान-पहचान होने पर ललित निषाद उर्फ लल्ला पिता स्वर्गीय संतोष निषाद उम्र 27 वर्ष आमातालाब नयापारा वार्ड धमतरी ने उससे उधार में पैसा लिया था | वापस मांगने पर ललित निषाद अपने साथी राकेश निषाद पिता मुन्ना निषाद उम्र 25 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड शीतला मंदिर के पास धमतरी के साथ उसके घर पहुंचा और अश्लील गाली गलौच करते हुए जेब से बटंची चाकू निकाला और धमकाते हुए बोला अगर दोबारा पैसा मांगा तो जान सहित खत्म कर दूंगा| प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी ललित निषाद व राकेश निषाद के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने तत्काल नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किए| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा-निर्देश व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम ने अपनी पेट्रोलिंग पार्टी व अन्य स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया | तलाशी लेने पर ललित निषाद की जेब में धारदार व स्प्रिंगदार बटंची चाकू मिला | आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया |