उच्च० माध्य०सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री में छात्र छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा की दी गई जानकारी

339

धमतरी | संकेतो,सिग्नलों व मार्किंग के संबंध में ब्लैक बोर्ड में रेखांकित कर वृहत जानकारी देकर सायकल या पैदल स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को मार्गों में झुंड में नहीं चलने , एक – एक करके आगे पीछे चलने , चौक पर पहुंचने पर स्टाप लाईन में रूकने एवं सिग्नल चालू होने पर आगे बढ़ने बताये , साथ ही चौक पर कैसे रूकना और चलना है , इसके बारे में बताया चौक चौराहों में लगे सिग्नल के लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके , हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते है , पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है , तो स्टाप लाईन में रूके , स्टाप लाईन पार कर चुके है , तो तत्काल आगे बढ़े बताये।

दोपहिया,चारपहिया वाहन में सफर के दौरान चालक एवं सवार को हेलमेट लगाने , सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं नाबालिग वाहन चालकों को वाहन नहीं चलाने , बिना लायसेंस के वाहन चालन नहीं करने , यातायात नियमों का पालन स्वयं के द्वारा वं अपने परिजनों , पड़ौसियों , मित्रों को भी कराने बताया गया।

साथ ही सड़क पर पैदल यात्रियों के लिए क्या करना है , क्या नहीं के संबंध में बताते हुए बताये की क्या न करें  – दौड़ कर या जल्दबाजी में सड़क पार न करें खड़ी गाड़ियों के सामने या बीच सड़क से पार न करें , सड़क से चलते समय अंधा मोंड़ या एैसा मोंड़ जहाँ से आने वाले वाहन आपकों देख न सके ऐसे मोंड़ से सड़क पार न करें , रेलिंग से कुदकर सड़क पार न करें , क्या करें : – यदि सड़क के दोनों ओर फुटपाथ है , तो फुटपाथ का प्रयोग करें , बिना फुटपाथ वाली सड़क पर जहाँ सामने से ट्रैफिक आ रहा है , एकदम दाहिने तरफ चले , सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग , सब – वे तथा पैदल उपर्गामी पुल का प्रयोग करे और जहाँ इस तरह की सुविधा उपलब्ध नही है , वहाँ सावधानी से दॉये बाये देखकर सड़क पार करें ।
08 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को व्यस्क व्यक्ति की सहायता से सड़क पार करनी चाहिए।
आने जाने वाले वाहन एक सुरक्षित दूरी पर हो उस समय सड़क पार करना चाहिए।
रात्रि के समय सड़क पर हल्के रंग के कपड़े पहन कर चलें ।

आयोजित जागरूकता कार्यशाला में 150 छात्र छात्राए , प्राचार्य रामस्वरूप यादव एवं शिक्षकगण प्रधान आर.जितेन्द्र कृदत्त,आरक्षक मोह० जुनैद खॉन,चालक प्रमोदसाहू,उपस्थित रहे ।