इंडोर स्टेडियम में वर्षों बाद चलाया गया विशेष सफाई अभियान, उचाई ज़्यादा होने के कारण आसान नहीं थी सफ़ाई

9

धमतरी  | नगर निगम धमतरी द्वारा महापौर श्री रामू रोहरा, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल एवं उपायुक्त श्री पी.सी.सार्वा के विशेष निर्देश पर नगर के प्रमुख खेल परिसर इंडोर स्टेडियम की वर्षों बाद व्यापक सफाई कार्य किया गया। इंडोर स्टेडियम काफी ऊंचा होने के कारण इसकी सफाई आसान नहीं है, परंतु प्लानिंग के तहत इसकी अच्छे से सफाई कराई गई। यह स्टेडियम शहर के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है, जहां खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। नगर निगम की टीम द्वारा इंडोर स्टेडियम की गहन सफाई की गई, जिसमें परिसर की धूल-गंदगी हटाने, सीटिंग एरिया की सफाई, अंदर के मैदान और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई, और जाले इत्यादि हटाने का कार्य प्रमुख रूप से शामिल रहा। लंबे समय से उपेक्षित पड़े इस स्टेडियम की सफाई से न केवल खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि खेल प्रेमियों को भी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा। खेल जीवन का आधार हैं और नगर निगम की प्राथमिकता है कि शहर के युवाओं को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक खेल परिसर उपलब्ध कराया जाए, इसी दिशा में निगम प्रयासरत है। स्टेडियम में मूलभूत आवश्यकताओं जैसे कि वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने का प्रयास भूनकर रही है। स्टेडियम में शीघ्र ही एग्जॉस्ट फैन, लाइट्स तथा अन्य सुविधाओं की स्थापना की जाएगी, ताकि विभिन्न प्रकार के आयोजन विशेषकर रात्रिकालीन अभ्यास और कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकें। नगर निगम द्वारा स्टेडियम के नियमित रखरखाव के लिए कर्मचारी ही नियुक्त किए गए है। नगर निगम का यह कदम खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। इससे युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा और धमतरी शहर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर आगामी समय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि स्टेडियम परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें और खेलों को बढ़ावा देने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।