आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा हुई शुरू

28

 आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा हुई शुरू, 500 अभ्यर्थी को बुलाया गया था,जिसमें लगभग 180 अभ्यर्थी हुए शामिल, अभ्यर्थियों का दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण एवं शारिरिक नापजोख सहित दक्षता का हुआ परिक्षण, पुलिस आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को रोकने पार्दर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती के लिए,चीप सिस्टम,सीसीटीवी सहित कंप्युट्राईज्ड की जा रही है भर्ती,

धमतरी | पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया आज से पुलिस लाईन रूद्री में शुरू हुई।
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में आज 500 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था। जिसमें लगभग 180 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण एवं शारिरिक नापजोख सहित 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद दक्षता का परिक्षण लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभ्यर्थियों को निम्न बातों का ध्यान रखने अपील किये है, कि:-

(01)- उपरोक्त भर्ती पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है।
(02) छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जावेगी आप किसी के भी झांसे में न आवें।
(03) यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते है, तो दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जावेगा।(04) किसी व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक के भर्ती के पद पर भर्ती करने का लालच या झांसा देता है, तो इन नंबरों पर संपर्क करें:-
(01) पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी 94791-92200
(02) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी 94791-92201
(03) उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय 94791-92202,
(04) उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू. 79995-67046,
(05) उप पुलिस अधीक्षक यातायत 94252-46048,
(06) उप पुलिस अधीक्षक कुरूद 94791-92203, उप पुलिस अधीक्षक नगरी 94791-92205, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल 94252-44662