आयुक्त प्रिया गोयल ने स्वनिधि योजना एवं बैंक अधिकारियों की ली बैठक

1

धमतरी। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में बैंकों के अग्रणी अधिकारियों, सामुदायिक संगठनों एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयुक्त ने कहा कि स्वनिधि योजना शहर के छोटे विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धमतरी को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बैंकों के अधिकारियों को लाभार्थियों को ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शीघ्र स्वीकृति एवं राशि वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि वे अपने व्यवसाय को सशक्त बना सकें। आयुक्त ने सामुदायिक संगठनों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर नवीन आवेदन भरवाएं और बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए हितग्राहियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं संगठन आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि शहर के सभी पात्र रेहड़ी-पटरी व्यापारी इस योजना से जुड़ सकें। बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, एनयूएलएम सेल के अधिकारी तथा सामुदायिक संगठन के सदस्य उपस्थित थे।