
धमतरी | शहर की स्वच्छता को लेकर आयुक्त प्रिया गोयल पूरी मुस्तैदी से जुटी हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने धमतरी जनपद कार्यालय के पास प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स एवं विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्यों की प्रगति को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक शौचालय की स्थिति काफी खराब पाई गई। अव्यवस्था और गंदगी को देखते हुए आयुक्त ने नाराजगी जताई और संचालक को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित संचालक को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। नागरिकों की आदतें भी बदलनी होंगी आयुक्त प्रिया गोयल की सक्रियता से शहर में सफाई अभियान को गति मिल रही है, लेकिन सिर्फ प्रशासनिक प्रयासों से स्वच्छता संभव नहीं। नागरिकों को भी अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा। कचरा इधर-उधर फेंकने की प्रवृत्ति को छोड़कर स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी है। प्रशासन की ओर से सफाई के इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन अगर नागरिक जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तो ये प्रयास अधूरे रह जाएंगे। स्वच्छ शहर, स्वस्थ नागरिक की सोच को साकार करने के लिए प्रशासन और आम जनता दोनों को मिलकर प्रयास करने होंगे। आयुक्त का सख्त रवैया यह साफ करता है कि शहर की सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।