आयुक्त की पहल पर स्वच्छता और हरियाली अभियान जारी

26

धमतरी | नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल की पहल पर शहर में स्वच्छता और हरियाली अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रामसागर वार्ड गौरव पथ रोड (GVP पॉइंट) पर निगम कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। GVP क्लियरेंस के बाद क्षेत्र को स्वच्छ बनाते हुए पौधा लगाया गया।

आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी GVP पॉइंट्स की सफाई कर वहां पौधारोपण किया जाए, ताकि शहर स्वच्छ और हरा-भरा बन सके। इस सराहनीय पहल में वार्डवासी रामभजन देवांगन और पूनाराम देवांगन के सहयोग से स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री प्रकृति जगताप विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने आगे भी नागरिकों से इसी तरह स्वच्छता और वृक्षारोपण में सहयोग देने की अपील की। स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहा और इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। इस अभियान से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि नागरिकों को शुद्ध हवा और स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा। आयुक्त प्रिया गोयल के नेतृत्व में यह स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान धमतरी शहर को एक नई पहचान देगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य तैयार होगा।