
महाशिवरात्रि पर्व पर मेला में सम्मिलित हुई विधायक
धमतरी| डुबान क्षेत्र के ग्राम बरबांधा एवं अरौद में आदिवासी गोड़वाना समाज समन्वय समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आराध्य देव बूढ़ादेव पूजा अर्चना एवं महाशिवरात्रि पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे। समाज के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विधायक ने भगवान बूढ़ादेव की पूजा अर्चना कर समस्त सामाजिक बंधुओं को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जब किसी समाज के द्वारा एकता के रूप में संगठित होकर समन्वय बनाकर आयोजन किया जाता है तो वह सफल होता है,आदिवासी समाज के साथ साथ सभी लोग भगवान बूढ़ादेव की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। प्रदेश सहकारिता मीडिया प्रभारी दयाराम साहू ने कहा कि भगवान भोलेनाथ ने विभिन्न लीलाएं हमें सब को दिखाई। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू एवं सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने सभी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर बुढ़ादेव का दर्शन करने एवं आशीर्वाद लेने जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू , शैलेश नाग , पूर्णिमा बनपेला ,जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव , गंगरेल मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, सरपंच दिलीप नाग , पूर्व सरपंच कुंभज कुंजाम , युवा मोर्चा सदस्य वीरेंद्र साहू, नीलू रजक , आदिवासी समाज के प्रमुखजन उपस्थित रहे।