
विधायक ने किया ग्राम बेलतरा में सीसी रोड एवं आहता निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
धमतरी | ग्राम पंचायत सोरम के आश्रित ग्राम बेलतरा में परमेश्वर घर से कैलाश घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य एवं आदिवासी समाज सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। गांव के विकास पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहां की सभी एक साथ मिलकर आपसी सद्भावना एवं भाईचारे से गांव में रहे और किसी भी प्रकार की मुलभुत सुविधाओं की आवश्यकता हो या फिर कोई समस्याएं आये तो उसको मिलकर दूर करने का प्रयास करें, क्योंकि गांव का विकास तभी संभव है जब हम एक साथ मिलकर संगठित रहें। विधायक ने आगे कहा कि निर्माण कार्य सतत् आवश्यकता अनुसार होती रहती है किंतु जो निर्माण कार्य हुए हैं उनका सदुपयोग करें। धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक सभी कार्यक्रमों में समस्त ग्रामवासी एक साथ मिलकर कार्यक्रमों को सफल बनाएं। समाज की सभी गतिविधियों में महिला शक्ति आगे आकर अपना योगदान दे रही है जो समाज के लिए सम्मान है।
आदिवासी समाज की महिला शक्ति द्वारा समाजसेवा में अग्रणी योगदान के लिए विधायक के कर कमलों से समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने कहा कि विगत कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग विधायक के द्वारा स्वीकृति मिली है, सड़क निर्माण नहीं होने के कारण आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किंतु अब विधायक की महती अनुशंसा से सीसी रोड की स्वीकृति मिलने पर आवागमन सुविधा समस्त ग्रामीणों को मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लता अवनेन्द्र साहू, वीरेंद्र साहू, मंडल उपाध्यक्ष नरेश यादव, सरपंच नंदनी उमेश साहू, मयाराम यादव, परमानंद साहू, गोरख गजेंद्र, बिरेंद्र सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, काशीराम नागवंशी, लीलाराम ध्रुव, संतराम ध्रुव, तिलक साहू, आनंदराम सिन्हा, ललित ध्रुव, लखन राम, लेखन सिन्हा, बाला राम नागवंशी, देव कुमार नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भूमिपूजन में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन भुवनलाल सिन्हा एवं कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार रिखीराम मरकाम अध्यक्ष आदिवासी समाज मुड़ा क्षेत्र ने किया।