आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज हटकेशर के होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बने महापौर

13

प्रदेश के आदिवासी मुखिया के नेतृत्व में हो रहा सर्वागीण विकास

धमतरी। आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज हटकेशर व्दारा होली मिलन समारोह का आयोजन गोड़वाना भवन शीतला पारा में किया गया जिसके मुख्य अतिथि निगम महापौर रामू रोहरा थे। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुखिया के रूप में विष्णु देव साय को चुना है जो आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। आज उनके शासन में विकास के कार्य साय साय हो रहे हैं। श्री रोहरा ने आगे कहा कि आदिवासी समाज के कार्यक्रम में आने में मुझे गर्व महसूस होता है क्योंकि आदिवासी समाज हमेशा अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचता हूं। मैं इस मंच से आश्वस्त करता हूँ कि समाज को जब मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के आशीर्वाद से महापौर बना हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होने दूंगा शहर विकास में मुझे सभी लोगों का साथ चाहिए। इस अवसर पर अन्य अतिथियों के रूप में सभापति कौशल्या देवांगन,एम आई सी सदस्य श्यामलाल नेताम, निगम , ईश्वरी नेताम, शिव नेताम, हिमानी साहू, पूर्णिमा देवांगन, उमाभागी ध्रुव, सूरज गहरवाल पार्षद आदि उपस्थित थे।