
आजादी के 75 वी सालगिरह पर अमृत महोत्सव ग्राम बोडरा मैं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है उसी कड़ी में लिम तारा परी क्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष हंसराज साहू द्वारा अपने घर में झंडारोहण किया गया |
ग्राम पंचायत बोडरा में तिरंगा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाला गया जिसमें सरपंच उकेश्वरी साहू, पंच गन, हंसराज साहू, फलेश साहू, गणेश्वर, ललिता, ताराबाई, बोधन, पूनम ,चंदूलाल, भारती साहू ,जोहतरी यादव, श्यामलाल, जागेश्वर चंद्रकला पूर्णिमा, ईश्वर, सुख गीता एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक स्व सहायता समूह की महिलाएं युवा मितान ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे |
ग्राम बोडरा में आजादी के अमृत महोत्सव के 75v वर्षगांठ पर सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम बोडरा के भैया बहनों दीदियों एवं संचालन समिति के सदस्यों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक हंसराज साहू कोषाध्यक्ष चुन्नू राम साहू बलराम साहू हरिओम साहू विद्यालय के स्टॉप श्रीमती पद्मनी यादव भुनेश्वरी साहू टिकेश्वर साहू पुष्पांजलि एवं ध्रुव दीदी जी के साथ ही विद्यालय के समस्त भैया वह एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा ग्राम बोडरा के पूरे गली का भ्रमण कर तिरंगा झंडा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के बारे में प्रचार प्रसार किया गया और समस्त ग्राम वासियों को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की बधाई दिया गया | देखे वीडियो