
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समीक्षा के दौरान फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिये गए थे सख्त निर्देश
धमतरी | गौरी गौरा विसर्जन के लिए निकला था की रात्री करीबन 08.00 बजे मुर्त० गोपाल लहरे देखने के लिये गौरी गौरा चौक के पास गया था कि उसी समय बहुत जोर जोर से वाद विवाद हो हल्ला कि आवाज आने पर प्रार्थीया एवं परिवार के लोग घर के बाहर निकलकर देखे तो मुर्त० गोपाल लहरे को आरोपी हेमन्त पटेल, पकंज नाग, कृष्णा उर्फ बनछोर एवं विक्रम चारों ने मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में रखे लाठी तलवार से मारपीट कर रहे थे जो हम लोगो को आते देखकर भाग गये मारपीट से सून से लथपथ वही जमीन में गिरा पढ़ा था।
जिसे ईलाज हेतु मसीह अस्पताल भर्ती कराने ले गये कुछ देर बाद आरोपीगण द्वारा प्रार्थीया के घर सुना पाकर घर के गेट, मोटर सायकल, बर्तन को तोडफोड किये कि रिपोर्ट थांना सिटी कोतवाली धमतरी अपराध कंमाक 573 / 22
धारा-:294,323,506,456,427,34,307 के आरोपियों के विरुद्ध कायम किया गया था।
जिस पर डॉक्टर साहब द्वारा रिपोर्ट के आधार पर आब्जेक्ट इंजुरी ग्रीवियस ब्लंड एण्ड आबजेक्ट होना तथा तत्कालिक ईलाज नही कराने से मृत्यु कारीत हो सकती थी लेख करने पर प्रकरण में धारा 307 भादवि० जोडी गई ,आरोपीगण जिसके बाद से अपने सकुनत से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा मामलों के समीक्षा के दौरान फरार आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये गए थे।
जिस पर आरोपीगण के सकुनत रहने की मुखबिर के सूचना पर दबिश देकर आरोपियोगणों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी हेमन्त पटेल द्वारा घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने का चाकू एवं कृष्णा बनछोर उर्फ माकड़ी के द्वारा बांस के डण्डा को पेश करने पर जप्ती बाद उक्त चारो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
01, हेमन्त पटेल पिता पवन पटेल उम्र 32 वर्ष सा० शांति कालोनी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ०ग०)
02, पंकज नाग पिता जनक राम नाग उम्र 21 वर्ष सा० अधारी नवागांव मस्जीद के पास सतनामी मोहल्ला धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी
03, कृष्णा उर्फ माकडी बनछोर पिता दुरूचा बनछोर उम्र 46 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड गौरी गौरा चौक के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी 04, विक्रम बनछोर पिता कृष्णा उर्फ माकडी बनछोर उम्र 22 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड गौरी गौरा चौक के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
उक्त कार्यवाही में सउनि.कमील चंद सोरी, आरक्षक अमित रावटे, चंद्रहास टण्डन, रघुराज का विशेष योगदान रहा।