अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों पर कार्यवाही

70

अभियान चलाकर अवैध शराब के बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद ने किया वैधानिक कार्यवाही

दोनों आरोपी के पास से 17 पौवा देशी मशाला,08 पौवा देशी प्लेन शराब कुल कीमती 2510/- एवं बिक्री रकम 310/- जुमला 2820/-रुपये किये गये जप्त

पुलिस अधीक्षक  द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये सख्त निर्देश

धमतरी । पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।  जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के नेतृत्व में जहां जहां के ग्रामों में अवैध शराब बेचने कि शिकायत मिली थी वहां के ग्रामों-: नारी,डाही,छाती,गुदगुदा,बगौद, भैंसमुंडी,चारभाठा भरदा,बंगोली मंदरौद,गुदगुदा,झुरा नवागांव में जाकर चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मुखबिर के बताए जगह पर जाकर छापेमारी कि कार्यवाही किया गया ।

ग्राम बगौद बाजार चौक के पास रेड कार्यवाही किया गया शराब खरीदने वाले पुलिस को देखकर भाग गये तथा पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम रामानंद साहू पिता स्व० जनकराम साहू उम्र 57 वर्ष साकिन ग्राम बगौद बाजार चौक थाना कुरूद जिला धमतरी का रहने वाला बताने से शराब रखने एवं बिक्री करने के संबध मे पूछताछ करने पर गोल मटोल जवाब देने रामानंद साहू का विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 12 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौदा में 180 ML की शीशी में भरी हुई 2.160 बल्क लीटर कीमती 1320/- रूपये एवं नगदी बिक्री रकम 160/- रूपये जुमला कीमती 1480/- रूपये जिन्हे गवाहों के समक्ष शराब रखने व बिक्री करने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नही होने से
आरोपी द्वारा रखे अवैध शराब व बिक्री रकम को गवाहो के समक्ष जप्त कर जप्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
आरोपी रामानंद साहू पिता स्व० जनकराम साहू उम्र 57 वर्ष सा० ग्राम बगौद बाजार चौक थाना कुरूद जिला धमतरी,
जप्त संपत्ती – एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 12 पौवा देशी मशाला प्रत्येक पौवा मे 180 ML की शीशी में भरी हुई 2.160 बल्क लीटर कीमती 1320/- रूपये एवं नगदी बिक्री रकम 160/- रू० जुमला कीमती 1480/- रूपया

02  ग्राम बगौद बाजार चौक के पास रेड कार्यवाही किया शराब खरीदने वाले पुलिस को देखकर भाग गये तथा पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम टीकम कुर्रे पिता स्व० तेजराम कुर्रे उम्र 34 वर्ष सा० बगौद भाठापारा थाना कुरूद जिला धमतरी का रहने वाला बताने से शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मटोल जवाब देने टीकम कुर्रे का विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 08 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 5 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 ML की शीशी में भरी हुई 2.340 बल्क लीटर कीमती 1190/- रूपये एवं नगदी बिक्री रकम 150/- रू० जुमला कीमती 1340/- रूपया जिन्हें गवाहो के समक्ष शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी के कब्जे मे रखे उक्त शराब व बिक्री रकम को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।
*आरोपी*-: टीकम कुर्रे पिता स्व० तेजराम कुर्रे उम्र 34 वर्ष सा० बगौंद भाठापारा थाना कुरूद जिला धमतरी,
*जप्त संपत्ती*- एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 08 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 5 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 ML की शीशी में भरी हुई 2.340 बल्क लीटर कीमती 1190/- रुपये एवं नगदी बिक्री रकम 150/- रू० जुमला कीमती 1340/- रूपये।

उक्त अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक सन्नी दुबे एवं सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,प्रआर.देवेंद्र राजपूत आर.मनोज साहू विरेंद्र सोनकर,मुकेश मिश्रा सहित थाने एवं पुलिस लाईन के बल द्वारा अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी कि कार्यवाही कि गई है।
यह अभियान लगातार जारी रहेगी।