
धमतरी जिले में अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले 12 आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों से 77पौवा देशी प्लेन कीमती 6160/-रुपये,10 पौवा देशी मशाला किमती 800/-रुपये,अंग्रेजी 06पौवा किमती 1200/-28.750 लीटर महुआ कच्ची महुआ शराब किमती 4300/-रूपये , 2660/- बिक्री रकम कुल जुमला 15120/-रूपये किया गया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2),34(1)ख के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
धमतरी | पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के अभियान चलाकर सभी थाना/चौकी में आबकारी एक्ट के तहत लगातार कि जा रही है वैधानिक कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सभी राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी धमतरी,अर्जुनी, कुरूद, मगरलोड,सिहावा पुलिस द्वारा अलग-अलग आबकारी एक्ट के धारा के तहत अभियान चलाकर की गई आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही।
थाना कोतवाली से
01 – जेल तिराहा मोड, बठेना वार्ड धमतरी के पास आरोपी द्वारा आवास के पास अवैध शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी : झम्मन लाल ध्रुव पिता संत राम ध्रुव उम्र 21 वर्ष,साकिन ग्राम खपरी,थाना अर्जुनी
जप्ती-:25 पौवा देशी प्लेन शराब 4.5 बल्क लीटर किमती 2000/- रूपये,बिक्री रकम 200/- रुपये जुमला 2200/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कि गई।
थाना अर्जुनी से-
01 – ग्राम बलियारा ग्राम पंचायत के पास आरोपी द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा था ।
आरोपी – सेवक राम कंवर पिता चेतन राम कंवर उम्र 30 वर्ष साकिन बलियारा थाना अर्जुनी।
जप्ती -13 पौवा प्लेन शराब कुल 2.340 बल्क लीटर 1040/- रुपए, बिक्री रकम 200/-रुपए, जुमला कीमती 1240/- रुपए जप्त कर थाना अर्जुनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत
वैधानिक कार्यवाही की गई।
02 थाना अर्जुनी के नहर पुल के पास हरफतराई के पास आरोपी द्वारा अवैध शराब बिक्री किये जाने पर
आरोपी- राजकुमार चंदेल निवासी हरफतराई
घटनास्थल
जप्ती -10 पौवा मदिरा मसाला शराब किमती 800/- रुपए बिक्री रकम 110/- रुपये
जुमला 910/- रूपये जप्त कर थाना अर्जुनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
03- थाना अर्जुनी के ग्राम अरौद मोंगरी पारा आरोपी के मकान किनारे अवैध शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर
आरोपी – नथलु राम ध्रुव ग्राम अरौद मोंगरी पारा को
जप्ती- देशी कच्ची महुआ शराब 6 लीटर किमती 900/-रुपये बिक्री रकम 600/- रुपये
जुमला 1500/- रुपये जप्त कर थाना अर्जुनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
04- थाना अर्जुनी के ग्राम अरौद आरोपिया के मकान में अवैध रुप सज कच्ची महुआ शराब रखकर बेचने पाये जाने। पर अपराध क्रमांक 23/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपिया कुमारी बाई निर्मलकर साकिन ग्राम अरौद
जप्ती देशी महुआ शराब 6 लीटर 750 एमएल किमती 1000/- बिक्री रकम 200/- रुपये
कु जुमला 1200/- जप्त कर थाना अर्जुनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना कुरूद से-
01- थाना कुरूद में मीरा दातार रोड आरा मिल के पास आरोपी द्वारा अवैध शराब बिक्री करते
आरोपी- रामकुमार ध्रुव पिता हीरा सिंह ध्रुव उम्र 42 वर्ष, साकिन डांडेसरा, थाना कुरूद
जप्ती- 11 पौवा देशी प्लेन 180-180 एम एल भरी हुई कुल 1.980 मिली लीटर किमती 880/- रुपये बिक्री रकम 250/- रुपये कुल जुमला 1130/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कि गई।
(2) तालाब पार चर्रा रोड कुरूद के पास आरोपी द्वारा अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने पर
आरोपी-: विनोद सिंह राजपूत पिता ज्ञान सिंह राजपूत ओम रतिराली वर्ष धोबनी पारा कुरूद।
जप्ती-: 09पौवा देशी शराब 1.620 मिली लीटर किमती 720/- रुपये,बिक्री रकम 200/- कुल जुमला रकम 920/- रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में
धारा34(1)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कि गई।