
साहू पेट्रोल पंप के पास 30 पौवा देशी शराब सहित छोटा हाथी वाहन कुल कीमती 5,02,800/- रूपये किया गया जप्त, थाना अर्जुनी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज – आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
धमतरी | एसपी धमतरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति साहू पेट्रोल पंप की ओर अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना अर्जुनी पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम आमदी, साहू पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों का विवरण इस प्रकार है- एकमचंद कुर्रे, पिता किसन कुर्रे, उम्र 19 वर्ष हुमन निर्मलकर, पिता अगेश्वर निर्मलकर, उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी – कंवर चौकी कंवर, थाना गुरूर, जिला बालोद (छ.ग.) आरोपियों के कब्जे से— 30 पौवा देशी शराब, अनुमानित कीमत 2,800/-रूपये 01 छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG-24-V-8599, अनुमानित कीमत 5,00,000/-रूपये कुल जप्त मशरूका कीमत 5,02,800/-रूपये जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए धमतरी पुलिस ने कल ही 12.5 किलोग्राम गांजा जप्त कर दो युवक एवं एक युवती को गिरफ्तार किया था, जिससे नशे के अवैध नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।






