राजनांदगांव । अन्तर्राज्यीय शराब कोचिया सहित भारी मात्रा में महाराष्ट्र निर्मित शराब जप्त। अवैध शराब के तहत् कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपी गिरफ्तार। अंतराज्यीय शराब तस्कर सहित परिवहन मे प्रयुक्त कार जप्त। आरोपियों के पास से देशी/विदेशी व महाराष्ट्र निर्मित शराब कुल 436 पौवा एवं 180 नग बियर बरामद। अवैध शराब कीमती 80,560/- रुपये जप्त। परिवहन में प्रयुक्त वाहन 01 रीड़ कार कीमती 300000/-रूपये जप्त। शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती 3080560/-रूपये जप्त। थाना गैंदाटोला, कोतवाली, बसंतपुर, डोंगरगढ़, छुरिया की सख्त कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर जिलेभर में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सत्त अभियान के तहत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत दिनांक 22.05.2024 को कोतवाली पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 49 पौवा देशी शराब कीमती 4410/-रूपये, बिक्री रकम 5700/- रुपए, बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(1) के 02 प्रकरण में 02 आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब कीमती 2880/-रूपये, बिक्री रकम 280/- रुपए, गैंदाटोला पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 288 पौवा देशी प्लेन महाराष्ट्र निर्मित कीमती 20160/-रूपये एवं 180 नग बियर कीमती 32400/- रुपए, डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34(2) के 02 प्रकरण में 03 आरोपी के कब्जे से 67 पौवा देशी/ विदेशी शराब कीमती 7,430 /-रूपये एवं छुरिया पुलिस द्वारा 36 (च) के 01-01 प्रकरण कुल 07 प्रकरणों पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। इस प्रकार जिले में दिनांक 22.05.2024 को कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 436 पौवा देशी/ विदेशी व देसी प्लेन महाराष्ट्र निर्मित शराब 34880/-रूपये, 180 नग बियर 32400/- रुपए एवं बिक्री रकम 13280/-रुपए एवं परिवन में प्रयुक्त वाहन 01 रीड़ कार कीमती 300000/-रूपये जुमला कीमती 380560/-रूपये जप्त किया गया।