
मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर,किये वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे 34 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2720/-रुपये तथा बिकी रकम 320/- रूपये जुमला3040/-रूपये जप्त आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
असामाजिक गतिविधियों अवैध शराब,जुआ,सट्टा पर अंकुश लगाने धमतरी पुलिस द्वारा लगातार कि जा रही है कार्यवाही
धमतरी | इसी क्रम में थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री किये जाने कि सूचना पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना कर एवं मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मेघा के हटरी बाजार के पास घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखा 34 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 उसमें भरा सीलबंद कुल 6.120 लीटर कीमती करीबन 2720/- रूपये एवं शराब बिक्री रकम 320/- रूपये कुल जुमला कीमती 3040/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड मे अप. क्र. 65/24 धारा 32 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर.जैतराम जोगी,आरक्षक मनोहर गायकवाड़,संदीप पांडे, भीमसेन साहू,धर्मेंद्र सोरी,विमल पटेल, गोविंदा धृतलहरे का रहा विशेष योगदान।