
आरोपी के कब्जे से 180 एमएल वाला कांच की शीशी में 192 पौवा एवं 48 पौवा देशी मसाला कुल 240 पौवा कीमती 20640/- रू० शराब किया गया जप्त
आरोपी द्वारा मारूति सुजुकी कंपनी के सिल्वर कलर की अल्टो कार में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते किया गया गिरफ्तार
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी भखारा के द्वारा सूचना संकलन एवं मुखबिर के माध्यम से अवैध कारोबारियों पर नजर रखी जा रही थी।
धमतरी |ग्राम भखारा पेट्रोलिंग को सूचना मिली की ग्राम कुर्रा चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।
जिसके तस्दीक कार्यवाही पर रवाना होकर मौके पर पहुंच कर ग्राम कुर्रा चौक के पास समक्ष गवाह के साथ रेड कार्यवाही करने पर उक्त आरोपी के कब्जे कार के अंदर लाल नीले प्लास्टिक कॅरेट में 180 एमएल वाल कांच की शीशी में 192 पांवा एवं 48 पौवा देशी मसाला कुल 240 पौवा कीमती 20640/- रू० शराब रखा मिला शराब रखकर परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी के कब्जे से शराब एवं मारुति अल्टो कार कमाक सीजी 08 यू 2600 कीमती 90000/- रू० को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में अप.क्र. 288/22 धारा 34 (2) 59 के आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी :-राजकपूर प्रजापति पिता प्रेमलाल प्रजापति उम्र 37 वर्ष सा० देमार थाना अर्जुनी जिला धमतरी
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उनि.लक्ष्मी नारायण साहू एवं सउनि. तुलसीराम मिथलेश एवं भखारा थाना स्टाफ के विशेष योगदान रहा।