अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाते आरोपी गिरफ्तार

357

शांति कॉलोनी चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाते आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देसी मदिरा मसाला बरामद, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

धमतरी | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस के प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक खेमू हिरवानी द्वारा तत्काल सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ शांति कॉलोनी चौक सिहावा रोड दिलीप ट्रेडर्स के सामने घेराबंदी किया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति को सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी सहित पकड़कर विधिवत पूछताछ कर तलाशी ली गई। गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 22 पौवा देसी मदिरा मसाला, प्रत्येक में 180ml भरी हुई सीलबंद कीमत 1980/-रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा मौके पर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी लोकेश बंजारे पिता रमेश बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।